आगे बढ़ने पर लाठी-डंडा और रॉड से मारना शुरू कर दिया.
जख्मी सौरव कुशवाहा ने बताया कि उन्हे तो पता हीं नहीं था कि लड़ाई हुई है. जब वे उधर गए तभी दूसरे पक्ष के कुछ युवकों ने पीछे से रॉड से मार दिया. घायलों में महुएत गांव के 19 वर्षीय राजीव रंजन, 20 वर्षीय अजीत कुमार, 18 वर्षीय हिमांशु कुमार, 19 वर्षीय मनीष कुमार, 17 वर्षीय नीतीश कुमार, पीयूष कुमार, वाल्मीकि कुमार, उत्तम कुमार, शुभम कुमार, रामोतार प्रसाद, नीतीश, मनीष आदि करीब 20-25 लोग जख्मी हो गए हैं.बताया जा रहा है कि दूसरे पक्ष ने बीते रविवार को ही मूर्ति विसर्जन किया था. इस पक्ष की तरफ से भी डीजे बजाने पर आपत्ति हुई थी और मारपीट की घटना हुई थी. सोमवार की रात्रि हुई घटना की जानकारी पर बीडीओ प्रभाकर सिंह, सीओ निकिता कुमारी, डीएसपी सुनील कुमार पांडेय आदि पहुंचे. घटनास्थल पर कैंप किया जा रहा है. डीएसपी सुनील पांडेय ने बताया कि आवेदन के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल कुछ लोगों का उपचार वजीरगंज स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. कुछ लोगों को एएनएमएमसीएच रेफर किया गया है.