इन अपराधियों को पकड़ने के लिए भी डीआईयू की टीम का गठन किया गया है.
टीम जो है वो टेक्निकल सेल का सहारा लेकर अपराधियों को ट्रैक कर पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. खबर है कि पुलिस की निरंतर चल रही कार्रवाई से कई अपराधियों ने सरेंडर करना प्रारंभ कर दिया है.
जारी की गई रिपोर्ट के अनुकूल मांझा थाना क्षेत्र के भैंसही के रहने वाले राजेंद्र यादव पर पांच हजार का इनाम है. पूर्वी चंपारण के डुमरिया घाट थाने के रामपुरवा गांव के रहने वाले राजू मियां और बिट्टू उर्फ मिंटू तिवारी पर दो हजार का इनाम है.इसके अलावा नगर थाना, बरौली, थावे, कुचायकोट, गोपालपुर समेत सभी थानों से अपराधियों की सूची जारी की गई है. सिधवलिया थाना क्षेत्र के रहने वाले योगेंद्र यादव, युनूफ अली, जयसूर्या उर्फ नेयाज, उत्तर प्रदेश के मेरठ का अपराधी शहजाद मियां, यूपी के हापुड़ जिला का साजिद मियां, सलमान मियां, मोहसिन मियां, और आसिफ मियां पर भी पुलिस ने इनाम ऐलान किया है.