बिहार में चार सीटों पर उपचुनाव के नतीजों में एनडीए (NDA) को बंपर जीत मिली है. सभी चार सीटों पर एनडीए के उम्मीदवारों को कामयाबी मिली है. 100 परसेंट स्ट्राइक रेट के साथ एनडीए गदगद है. इससे गठबंधन में सम्मिलित सभी घटक दलों में उत्साह बढ़ गया है. इसी क्रम में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री और सांसद चिराग पासवान की पार्टी 'मिशन 2025' की तैयारी में जुट गई है.लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास ने चुनाव के प्रोग्रामों को लेकर संगठन का विस्तार शुरू कर दिया है. सबसे बड़ी बात है कि सारे कार्यभार की पूरी जिम्मेवारी चिराग पासवान ने अपने बहनोई और जमुई के सांसद अरुण भारती को दी है. लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के आदेश पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल खालिक ने आगामी चुनावी तैयारियों को ध्यान में रखते हुए पार्टी के नेताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है.
ये सभी संगठन की देखरेख करेंगे और चुनावी प्रोग्राम की रूपरेखा तय करेंगे.
बीते रविवार (24 नवंबर) को पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल खालिक ने आगामी चुनाव को लेकर प्रोग्राम की तैयारी करने वालों की लिस्ट जारी की है. अरुण भारती को संगठन एवं चुनाव का मुख्य प्रभारी बनाया गया है. वहीं खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा को चुनाव का सह प्रभारी बनाया गया है. इसके अलावा प्रदेश प्रवक्ता कुमार सौरभ सिंह को संगठन का सह प्रभारी, राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरेंद्र कुमार मुन्ना को मीडिया प्रभारी, राष्ट्रीय सचिव अरविंद सिंह एवं डॉ. अभिषेक सिंह को संगठन समन्वयक, परशुराम पासवान, वेद प्रकाश पांडेय को कार्यक्रम समन्वयक और मोहम्मद सलीम साहिल को समन्वयक कार्यालय की जिम्मेदारी दी गई है.झारखंड विधानसभा चुनाव में भी चिराग पासवान ने सारी जिम्मेदारी अपने बहनोई और जमुई सांसद अरुण भारती को दी थी. एनडीए से उन्हें एक सीट चतरा मिली थी. उस सीट पर पार्टी के प्रत्याशी की जीत भी हुई. अब चिराग पासवान ने बिहार में भी ज्यादा से ज्यादा सीट जीतने के लिए अरुण भारती को आगे बढ़ाया है. अब निश्चित तौर पर जो चुनाव में सीटों का तालमेल होगा उसकी बड़ी जिम्मेवारी अरुण भारती की होगी. कुल मिलाकर 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने अब आगे की रणनीति को लेकर तैयारी शुरू कर दी है.