इनमें सबसे अधिक समस्तीपुर की स्थिति खराब है.
समस्तीपुर का एक्यूआई 274 दर्ज किया गया है. यह जिला बुधवार की रात रेड जोन में था. वहीं दूसरे नंबर पर मुजफ्फरपुर है जहां का एक्यूआई 260 रिकॉर्ड किया गया है. तीसरे नंबर पर राजधानी पटना है जहां का एक्यूआई 253 है. इसके अलावा मुंगेर का एक्यूआई 250, बेगूसराय का 242, मोतिहारी का 236, सहरसा का 232, गया का 223, सासाराम का 222 और राजगीर का एक्यूआई 208 दर्ज किया गया है. ये आंकड़े ज्यादा खराब हवा बहने के संकेत हैं. छह जिले येलो जोन में हैं. इनमें सबसे अधिक पूर्णिया में 199 एक्यूआई दर्ज किया गया है. वहीं अररिया में 196 तो अरेराज में 174 एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया है. इसके अलावा सीवान का एक्यूआई 169 है. आरा का 148 तो कटिहार का एक्यूआई 120 रिकॉर्ड किया गया है. कुछ दिनों पहले बेतिया, छपरा और बक्सर में भी खराब हवा बहने का रिकॉर्ड दर्ज किया गया था. आज इन जिलों में कोई चेतावनी नहीं दी गई है. बुधवार की रात्रि किशनगंज येलो जोन में था, लेकिन गुरुवार की सुबह यह ग्रीन सिग्नल वाली लिस्ट में आ गया. यहां का एक्यूआई 81 है. पटना पिछले एक सप्ताह से ऑरेंज अलर्ट में है.