किशनगंज में 312 और सहरसा का एक्यूआई 301 रिकॉर्ड किया गया है.
इसका मतलब यह है कि ये ज्यादा से ज्यादा खराब हवा के संकेत हैं. इन जिलों के लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है. बिहार के चार जिलों के अलावा 12 शहरों को ऑरेंज जोन में रखा गया है. इनमें टॉप पर भागलपुर है. भागलपुर का एक्यूआई 296 रिकॉर्ड किया गया है. इसके बाद कटिहार का 296, राजधानी पटना का 273, बिहार शरीफ का 267, समस्तीपुर का 258, मुजफ्फरपुर का 257, बक्सर का 252, मोतिहारी का 238, पूर्णिया का 234, बेगूसराय का 226, मुंगेर का 215 और सासाराम का एक्यूआई 212 दर्ज किया गया है. ये आंकड़े भी ज्यादा खराब हवा के संकेत हैं.इसके अलावा छह जिलों में येलो अलर्ट जारी किए गए हैं. यहां का एक्यूआई 100 से 200 के बीच है. इनमें सबसे अधिक छपरा का एक्यूआई है. यहां का एक्यूआई 199 रिकॉर्ड किया गया है. बात करें गया की तो यहां का एक्यूआई 186 दर्ज किया गया है. वहीं राजगीर का 167, बेतिया का 142, अरेराज का 117 और सीवान का एक्यूआई 108 रिकॉर्ड किया गया है. आरा में ग्रीन सिग्नल के साथ एक्यूआई 98 दर्ज किया गया है. यह स्वच्छ एवं साफ हवा के आसार है.