इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.
लोग दबी जुबान से कई प्रश्न भी कर रहे हैं.बता दें कि बेगूसराय के बरौनी रेलवे स्टेशन पर कुछ दिन पहले एक रेल कर्मी के साथ दुर्घटना हो गई थी. इस घटना की जिक्र पूरे देश में हुई. इस पर सियासी छींटाकशी भी की गई. दरअसल, बरौनी स्टेशन पर एक शंटमैन लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस (15204) ट्रेन की शंटिंग का काम कर रहा था. कोच की कपलिंग खोलने के क्रम में इंजन पीछे आ जाने से शंटमैन की कोच और इंजन के बीच दब जाने से मृत्यु हो गई. रेल कर्मचारी की पहचान दलसिंह सराय गांव के रहने वाले 35 वर्षीय अमर कुमार रावत के रूप में हुई थी. इस घटना को लेकर पूरे देश में काफी हंगामा हुआ था. रेलवे पर प्रश्न उठने लगे थे. इस मामले में कई कर्मचारियों पर कार्रवाई भी हुई थी.