औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के रानीगंज गांव के समीप स्थित एनएच 19 पर शमशान घाट के पास पुलिया से नीचे बाइक गिरने से बाइक सवार दो दोस्तों की दर्दनाक मृत्यु हो गई. घटना शुक्रवार (01 नवंबर) की रात्रि की बताई जा रही है. बाइक सवार दोनों दोस्तों की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के सिंदुआरा गांव निवासी पुकार चंद्रवंशी के पुत्र चुन्नू कुमार (18) एवं अरविंद चंद्रवंशी के पुत्र मोहित कुमार (19) के रूप में की गई है. दोनों आपस में रिश्तेदार हैं. सूचना के अनुसार चुन्नू और मोहित रिश्तेदार के साथ-साथ जिगरी दोस्त थे और गुमला में एक ही साथ कार्य करते थे. दोनों ही धनतेरस के दिन गांव आए हुए थे. बताया जाता है कि दोनों बाइक से शुक्रवार की रात कही सांस्कृतिक प्रोग्राम देखने के लिए अपने गांव से निकले हुए थे. देर रात वापसी के क्रम में उनकी बाइक शमशान घाट के पास पुलिया के नीचे गिर गई, उसी क्रम में रात्रि 12 बजे उधर से गुजर रही डायल 112 के पुलिसकर्मियों ने पुलिया के ऊपर सड़क पर जख्मी होकर छटपटा रहे चुन्नू को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर लाया.
चुन्नू की स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया,
जहां उसकी मृत्यु हो गई. फिर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि श्मशान घाट के पास पुलिया के नीचे बाइक के साथ युवक गिरा हुआ है. जानकारी मिलते ही आनन फानन में रात लगभग ढाई बजे पहुंची पुलिस ने पुलिया के नीचे से मोहित को बाहर निकाला और सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.एक ही गांव में दो युवकों की मृत्यु से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. इस मामले की पुष्टि करते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकार 2 अमित कुमार ने बताया कि पुलिया के नीचे बाइक गिरने से दो युवकों की मृत्यु हो गई है, जिसका पोस्टमार्टम कराकर लाश परिजनों को सौंप दिया गया है.