बिहार के भागलपुर में सोमवार (25 नवंबर) की अल सुबह एक रेस्टोरेंट में सिलेंडर ब्लास्ट होने से पिता-पुत्र की मृत्यु हो गई. घटना जोगसर थाना क्षेत्र अंर्तगत खरमनचक स्थित एक रेस्टोरेंट की है. घटना के पीछे वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. ब्लास्ट की वारदात का वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ है. दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर मृत्यु हो गई जबकि दूसरे ने अस्पताल ले जाने के क्रम में दम तोड़ दिया. मृतकों की पहचान खरमनचक निवासी किशन कुमार झुनझुनवाला (50 साल के आसपास) और उनके पुत्र कन्हैया कुमार उर्फ प्रसून झुनझुनवाला (25 से 27 वर्ष) के रूप में की गई है. घटना की जानकारी मिलते ही जोगसर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की टीम को बुलाया गया. हालांकि जब तक टीम पहुंचती उससे पहले ही सारा सामान जलकर राख हो चुका था. मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने बताया कि धमाके की आवाज करीब एक किलोमीटर तक इलाके में गूंजी.
घटना के बाद आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई.
मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है. वीडियो में दिख रहा है कि आग लगने के बाद दो लोग रेस्टोरेंट की तरफ बढ़ते हैं तभी ब्लास्ट हो जाता है.खरमनचक वार्ड नंबर 21 और 26 के पार्षद संजय सिन्हा और शांडिल्य नन्दिकेश अल सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. इन लोगों ने बताया कि घटना के बारे में पता चला तो वे लोग दौड़ते हुए रेस्टोरेंट के पास पहुंचे. यहां उन्होंने देखा कि सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से रेस्टोरेंट जलकर राख हो गया है. बताया कि झुनझुनवाला बहुत ही नेक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे. इस दुर्घटना में पिता-पुत्र दोनो की मृत्यु हो गई जिससे वे लोग काफी मर्माहत हैं. अगलगी की घटना काफी भयावह थी. गनीमत रही कि आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो पास के एक मॉल में भी आग लग सकती थी.