जांच में किसी भी तरह का कोई संदिग्ध पुलिस के हाथ नहीं लगा.
अनुसंधान के क्रम में पिता के बयान पर ही पुलिस को शक हुआ. फिर पिता से बारीकी से पूछताछ की गई. इसके बाद पिता ने खुद स्वीकार कर लिया कि बेटी की गोली मारकर कत्ल उन्होंने ही की है.बताया कि उनकी बेटी पटना में एक लड़के से प्यार करती थी. जब उन लोगों को पता चला तो वे लोग लड़की को लेकर घर चले आए. छह महीने से बेटी बेगूसराय में रह रही थी. वे बेटी की शादी दूसरी जगह करना चाहते थे, लेकिन वह तैयार नहीं थी. इसके बाद पिता ने कत्ल का प्लान बनाया. इस हत्याकांड के मामले में पिता मनोज कुमार ने सरेंडर कर दिया है. उसने पुलिस कस्टडी में बोला कि वह घटना के दिन ही पुलिस को बताना चाहता था लेकिन हिम्मत नहीं हुई.बता दें कि युवती की कत्ल नवादा में हुई थी जबकि ये रहने वाली बेगूसराय के बछवाड़ा थाना क्षेत्र की थी. 28 अक्टूबर 2024 को इस वारदात को अंजाम देने के बाद पिता बेटी के मरने का इंतजार किया. फिर खुद बेटी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
घटना के बाद जांच के लिए फॉरेंसिक टीम बुलाई गई थी. मौके से दो खोखा पुलिस ने बरामद किया था. शुरू में पता नहीं चला कि गोली लगने से मृत्यु हुई है. हालांकि पोस्टमार्टम के क्रम में आज युवती के शरीर से गोली निकली थी. पिता के बयान पर ही शाहपुर थाने में केस दर्ज किया गया था. अंततः इस कांड का खुलासा हो गया.