टक्कर की आवाज सुनते हीं स्थानीय ग्रामीण दौड़ पड़े,
लेकिन बाइक की टंकी फटने से लगी भयंकर आग के वजह से कोई सहायता नहीं पहुंचाई जा सकी. ग्रामीणों के माध्यम से प्रयास किया गया तब तक दो युवकों की मृत्यु हो चुकी थी.मृत युवक की पहचान अतरी थाना क्षेत्र के पाली गांव के सुरेंद्र यादव के पुत्र दीपक कुमार और बंधु बीघा गांव के रविन्द्र मिस्त्री के पुत्र अमरजीत कुमार के रूप में की गई हैं. वहीं जख्मी युवक राजू कुमार है, जो पाली गांव का रहने वाला है. घटना की जानकारी पर अतरी थाना पुलिस बल मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई.अतरी थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में दो युवकों की मृत्यु हुई है. एक युवक जख्मी है. जख्मी को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया है. वहीं मृतक के लाश को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया है. मृतकों के गांव में मातम पसरा है परिजनो का रो–रो कर बुरा हाल है.