ऐसे में आरजेडी से पावर डोज मिलते ही ओसामा शहाब चुनाव प्रचार में भी उतर गए.
गया के बेलागंज में आरजेडी प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा करने पहुंच गए और हंगामा हो गया.बता दें कि शहाबुद्दीन आरजेडी और लालू यादव के करीब थे. वे सांसद भी बने. 2024 के लोकसभा चुनाव में सीवान से हिना शहाब को जब आरजेडी से टिकट नहीं मिला तो वे निर्दलीय चुनाव लड़ीं. हालांकि जीत नहीं सकीं. अब 2025 में बिहार विधानसभा का चुनाव है. ऐसे में मां-बेटे ने आरजेडी का दामन थाम लिया है. अब जिक्र यह भी है कि विधानसभा चुनाव में ओसामा शहाब को मौका दिया जा सकता है.ओसामा शहाब को यह खबर मिली थी कि बेलागंज के कुछ लोग सुरेंद्र यादव के बेटे आरजेडी प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह से नाराज हैं. इसको लेकर बीते शनिवार को जब वे लोगों को संबोधित कर रहे थे तो उन्होंने मंच से बोला कि आप लोग नाराजगी भूल जाइए और इनको माफ कर दीजिए. इस क्रम में आज भीड़ में से एक व्यक्ति ने बोला कि उनकी गलती माफी लायक नहीं है. इतना बोलते ही ओसामा शहाब के समर्थकों ने उस व्यक्ति की पिटाई कर दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जाने लगा और ओसामा शहाब जिक्र में आ गए.