भारतीय सेना की शाखा चिनार कोर ने एक्स पोस्ट में कहा है, “पानीपुरा सेक्टर में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार दिया है.”
चिनार कोर ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, "इन दो आतंकवादियों को बारामूला के सोपोर में पानीपुरा सेक्टर में जारी ऑपरेशन में मारा गया है. सर्च अभियान अभी भी जारी है."
सोपोर की एसएसपी दिव्या डी ने ऑपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए बताया, "कल रात को सोपोर के सुरक्षा बलों को दो आतंकवादियों के बारे में ख़बर मिली थी. हमने तुरंत संयुक्त सुरक्षाबलों के साथ सर्च ऑपरेशन शुरू किया."
सोपोर की एसएसपी ने कहा, "उस वक़्त आतंकियों ने गोलीबारी की उसके बाद हमने ऑपरेशन शुरू किया. हमने रातों-रात स्थानीय लोगों को वहां से निकाला. अब तक जो ऑपरेशन चल रहा था, उसमें आतंकवादी मारे गए हैं हम उनकी शिनाख़्त कर रहे हैं."