होर्डिंग के माध्यम से आरजेडी ने इल्जाम लगाया है कि बीजेपी ने देश के युवाओं को बेरोजगार कर दिया है.
इसने सांप्रदायिक जहर पाला है और लोग डर के साए में रहने को मजबूर हैं. भ्रष्ट नेताओं के साथ आत्मीयता और सैकड़ों करोड़ लूटने वालों के साथ हमदर्दी दिखाई जा रही है. ऋषि मिश्रा ने अपने होर्डिंग में पीएम मोदी पर भी आक्रमण बोला है. इसमें लिखा गया है, ''प्रधानमंत्री ने जनता से सरेआम झूठ बोला और अपने सभी नेताओं को झूठ की पाठशाला में बिठाया है.''आरजेडी ने इल्जाम लगाया कि बीजेपी ने सबकुछ अडानी और कॉर्पोरेट मित्रों के हवाले कर दिया. इसने देश को भीषण महंगाई के दलदल में फंसा दिया है और घरों में चूल्हा जलना भी मुश्किल हो गया है. बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 'बंटोगे तो कटोगे' का नारा दिया है तो पीएम मोदी ने 'एक रहोगे तो सेफ रहोगे' का नारा दिया है, जिसको लेकर विपक्ष हमलावर है.