नई दिल्ली. भाजपा उन सांसदों से जवाब मांगने की तैयारी कर रही है, जो मंगलवार को लोकसभा से गैरहाजिर थे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और गिरिराज सिंह सहित करीब 20 बीजेपी सांसद लोकसभा में उस वक्त मौजूद नहीं थे, जब 'वन नेशन वन इलेक्शन' बिल पर वोटिंग की गई.
अब पार्टी सदन से गायब रहने वाले सांसदों से जवाब मांग सकती है. पार्टी ने कहा कि जो भी सांसद बिना अनुमति के गायब रहेगा, उसे कारण बताओ नोटिस का जवाब देना होगा. सूत्रों के मुताबिक, सांसद को यह बताना होगा कि पार्टी द्वारा लोकसभा में व्हिप जारी करने के बावजूद वे उपस्थित क्यों नहीं थे.
दरअसल, भाजपा ने मंगलवार को लोकसभा में पेश होने वाले 'वन नेशन वन इलेक्शन' को लेकर व्हिप जारी करते सभी सांसदों से सदन में उपस्थित रहने को कहा था, लेकिन 20 सांसद उपस्थित नहीं रहे, जिसके बाद पार्टी उनके खिलाफ कार्रवाई करने पर विचार कर रही है.
इस बीच, सरकार ने देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के प्रावधान वाले विधेयक को विपक्षी दलों के भारी विरोध के बीच मंगलवार को निचले सदन में पेश किया और कहा कि इस पर व्यापक विचार-विमर्श के लिए इसे संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के पास भेजा जाएगा.
कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के प्रावधान वाले 'संविधान (129वां संशोधन) विधेयक, 2024' और उससे जुड़े 'संघ राज्य क्षेत्र विधि (संशोधन) विधेयक, 2024' को निचले सदन में पुर:स्थापित करने के लिए रखा, जिनका विपक्षी दलों ने पुरजोर विरोध किया'. सदन में मत विभाजन के बाद 'संविधान (129वां संशोधन) विधेयक, 2024' को पुर:स्थापित कर दिया गया. विधेयक को पेश किए जाने के पक्ष में 269 वोट, जबकि विरोध में 198 वोट पड़े.