कुछ लोगों का बोलना है कि मृतक सैयद और फकीरा रंगदारी मांगने के लिए वहां पहुंचे इस वजह से उनकी हत्या की गई.
वहीं कुछ लोगों को कहना है रंगदारी नहीं किसी अन्य वजह से दोनों की हत्या हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है तभी हत्या के कारणों का पता चल पाएगा. मृतक में मोहम्मद सैयद सारण के मुज़्ज़फ्फरपुर का रहने वाला था और दूसरा मृतक मोहम्मद इमामुद्दीन उर्फ फकीरा सीवान के पुरानी किला पोखरा का निवासी था.घटना की सूचना मिलते ही सीवान सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह और सराय ओपी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार दलबल के साथ पहुंचे. दोनों मृतकों के शवों को क्ब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान के सदर अस्पताल भेज दिया गया. सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है कि आखिर किन वजहों से दोनों की कत्ल की गई. वही एसडीपीओ का बोलना है कि फिलहाल जो प्रथम दृष्टया मामला सामने आ रहा है, उसमें बेरहमी से पीट-पीट कर इन दोनों की कत्ल की गई है.