हम अपना पैसा मांगते हैं तो मुझपर झूठा इल्जाम लगाने के लिए थाने में पहुंच जाता है.
आकाश गौरव की शिकायत के अनुसार वे 12 दिसंबर को सिलीगुड़ी में थे. इस क्रम में नागेंद्र राय ने उन्हें कॉल कर उन्हें गालियां दी और बोला कि तुम परिवार के साथ बिहार से चले जाओ और तीन करोड़ रुपये दो, ऐसा नहीं करोंगे तो तुम्हें परिवार सहित जान से मरवा दूंगा. 13 दिसंबर को फिर नागेंद्र ने कॉल किया, जब उन्होंने कॉल नहीं उठाया तो 5-7 हथियारबंद अज्ञात लोगों को उसे घर से उठाने के लिए भेज दिया. आकाश के अनुसार नागेंद्र राय की धमकियों की वजह से उनका पूरा परिवार सहमा हुआ है. आकाश के अनुकूल उन्होंने नागेंद्र के विरुद्ध पुलिस को कई सबूत भी दे दिए हैं. इससे पहले सरकारी अफसर से मारपीट के मामले में भी नागेंद्र राय का नाम सामने आया था. कई आपराधिक मामले भी उनके विरुद्ध दर्ज हुए थे. एक बिल्डर से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने, मारपीट करने और डराने की नीयत से फायरिंग करने के अलावा एक आईएएस अफसर को धमकाने का भी इल्जाम लगा था.