इसके बाद कागजी प्रक्रिया के बाद उन्हें उनके बेटे का शव सौंप दिया गया था.
इस हत्याकांड में वजह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने प्रेम-प्रसंग में घटना को अंजाम दिए जाने की आशंका जताते हुए जांच-पड़ताल शुरू की गई थी. इसके बाद पुलिस ने कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए शेखपुरा जिले के शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र के ओनावो गांव के रहने वाले सौरभ प्रसाद उर्फ बिट्टू, रांची (झारखंड) के बरियातु थाना क्षेत्र के सरहुल नगर कॉलोनी निवासी विजय कुमार रजक और रांची के थाना लालपुर क्षेत्र के करमटोनी के रहने वाले सत्यम कुमार को रांची से गिरफ्तार किया. तीनों आरोपियों को नवादा लाया गया. पूछताछ की गई तो इन लोगों ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया.पुलिस को तीन आरोपियों के पास से चार मोबाइल और एक कार भी बरामद हुई है. पूछताछ में पता चला है कि दोषी सौरभ प्रसाद उर्फ बिट्टू की चचेरी बहन के साथ सन्नी का प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इससे बिट्टू नाराज था. इसको लेकर उसके घर में भी विवाद हुआ था. यही वजह है कि बिट्टू ने सन्नी की कत्ल करने की प्लानिंग की. सन्नी को शराब पिलाकर उसका गला घोंटा गया. फिर गला और हाथ रेतकर उसकी कत्ल कर दी गई. कत्ल के बाद शव को पानी में फेंक दिया गया था.