बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है.शनिवार को बिहार के विभिन्न जिलों में एक ही दिन में 5 लोगों की हत्या कर दी गई.एक दिन में 5 हत्याओं को लेकर सुशासन पर सवाल उठने लगे हैं.पहली वारदात सिवान में हुई. बिहार के सीवान जिले के सराय थाना क्षेत्र के मखदूम सराय मोहल्ले के एक घर से दो लोगों की लाशें मिली हैं.खबर के अनुसार दोनों की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है.
दोनों का शव एक घर के पहले तल्ले पर मिला है. आरोप है कि दोनों हथियार लेकर घर में घुस गए और पैसों की डिमांड करने लगे. लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और लाठी और रॉड से पिट पिट कर मार डाला. घटना की जानकारी मिलते ही सराय थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, नगर थाना अध्यक्ष राजू कुमार और एसडीपीओ अजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया.
मृतकों की पहचान मुजफ्फरपुर के बेला थाना क्षेत्र के क्लामुद्दीन बेटे मो. सैयद अली और सराय थाना क्षेत्र के पुरानी किला पोखरा निवासी निजामुद्दीन बेटे फकीरा के रूप में हुई है. पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्तौल भी बरामद की है. बताया जा रहा है कि मखदूम सराय लहेरा टोली में अनवर अली के घर सैयद औऱ फकीरा घुसे थे. दोनों लूटपाट के इरादे से पिस्टल के साथ आए थे. जिसके बाद दोनों घर में मौजूद लोगों को डरा धमका कर पैसा मांगने लगे. घर में मौजूद महिलाओं ने डर के कारण शोर मचाने लगी, जिससे मोहल्ले के लोग वहां इकट्ठा हो गए. गुस्साए लोगों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घटनास्थल को संरक्षित कर एफएसएल टीम से जांच कराई जा रही है.
दूसरी खबर समस्तीपुर जिले के रीमनगर गांव से आ रही है.खबर के अनुसार आपसी विवाद को लेकर पट्टीदारों में मारपीट और गोलीबारी हो गई.इस गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई. एक को गंभीर हालत में इलाज के लिए पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर स्थानीय थाना पुलिस पहुंची.पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. एक तीसरी घटना में बेतिया में शुक्रवार देर रात अपराधियों ने एक युवक की हत्या कर दी. सुबह पुलिस को इस मामले की जानकारी हुई. जांच के 4 घंटे में ही पुलिस ने मर्डर केस का खुलासा कर दिया है. युवक की हत्या लव अफेयर में की गई है. हत्या जीजा के भाई ने ही की और हमले की झूठी कहानी बनाकर परिजन और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की.