दिसंबर (2024) में 15-16 दिन बीत चुके हैं और ठंड का प्रभाव भी दिखना जारी है. बीते दो दिनों की अपेक्षा सोमवार (16 दिसंबर) को जारी मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुकूल टेंपेरेचर में हल्की बढोत्तरी हुई. अगले दो-तीन दिनों तक न्यूनतम टेंपेरेचर में दो से तीन डिग्री की वृद्धि होने की संभावना बन रही है. आज (मंगलवार) राज्य के पांच जिलों में घने कोहरे की चेतावनी दी गई है. इन पांच जिलों में भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया, बांका और जमुई सम्मिलित हैं.पर्वतीय इलाकों में हुई बर्फबारी के चलते बिहार में ठंड का प्रभाव देखने को मिला है. टेंपेरेचर भी गिरा है. हालांकि अब पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी बंद हो गई है. बिहार में पछुआ हवा चल रही है, लेकिन ठंडी हवाओं का प्रवाह विशेष रूप से नहीं हो रहा है. दिन में धूप के चलते टेंपेरेचर में बढ़ोतरी हो रही है.दो दिनों के आंकड़ों को देखें तो रविवार को सबसे कम टेंपेरेचर जमुई में 4.3 डिग्री सेल्सियस रहा. पटना में भी बहुत ज्यादा नहीं लेकिन कुछ कमी के साथ न्यूनतम टेंपेरेचर 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम टेंपेरेचर सबसे अधिक फारबिसगंज और खगड़िया में 25.6 डिग्री रहा था. पटना में अधिकतम टेंपेरेचर 22.8 डिग्री दर्ज किया गया था. सोमवार को कुछ बढ़ोतरी हुई और सबसे कम न्यूनतम टेंपेरेचर रोहतास के डेहरी में पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पटना में भी दो डिग्री के करीब वृद्धि हुई और न्यूनयतम टेंपेरेचर 12.1 डिग्री सेल्सियस रहा.
बीते सोमवार को जारी हुई मौसम विभाग की रिपोर्ट की मानें तो सबसे अधिक टेंपेरेचर सीतामढ़ी में 29.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. लगभग 2 डिग्री की वृद्धि के साथ राजधानी पटना में अधिकतम टेंपेरेचर 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. अगले दो-तीन दिनों तक टेंपेरेचर में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है. एक से दो डिग्री तक उतार-चढ़ाव हो सकता है.मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुकूल उत्तर पश्चिम भारत में समुद्र तल से 12.6 किलोमीटर ऊपर एक जेट स्ट्रीम तेज हवा की धारा 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है. इसकी वजह से अभी राज्य के सभी जिलों में दिन में धूप रहेगी. मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा और अगले तीन से चार दिनों तक कुहासे की स्थिति राज्य के सभी जिलों में बनी रहेगी. शीतलहर वाली ठंड का प्रभाव नहीं रहेगा.