कल सोमवार को तेजस्वी यादव कोलकाता जाएंगे.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तेजस्वी यादव जल्द कोलकाता जाना चाहते थे, लेकिन राजनीतिक प्रोग्राम पहले से तय था. आपको बता दें कि तीन वर्ष पहले 9 दिसंबर 2021 को तेजस्वी यादव ने अपनी स्कूल फ्रेंड राजश्री यादव से शादी की थी. शादी समारोह दिल्ली के साकेत स्थित मीसा भारती के सैनिक फार्म हाउस में आयोजित किया गया था. शादी के बाद घर में फिर नई खुशियां आईं और तेजस्वी यादव मार्च 2023 में पहली बार पिता बने. उस समय बेटी के जन्म पर पूरे लालू परिवार में खूब खुशियां मनाईं गईं. इस नए मेहमान के आने पर बुआ मीसा भारती से लेकर चाचा तेज प्रताप यादव तक सभी प्रसन्न नजर आए. लालू यादव ने अपनी पोती का नाम नाम कात्यायनी रखा था, क्योंकि उस समय दुर्गा पूजा चल रही थी और कात्यायनी दुर्गा का ही एक नाम है. उस समय तेजस्वी नीतीश सरकार में डिप्टी सीएम थे. समय काफी अच्छा चल रहा था. बेटी के रूप में लक्ष्मी का आना शुभ माना गया. अब दोबारा लालू-राबड़ी के घर में नए मेहमान का इंतजार शुरू हो गया है. तेजस्वी यादव भी अपनी तमाम जिम्मेदारियों को निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ते. सियासत के साथ-साथ वो परिवार को भी बाखूबी संभाल रहे हैं.