पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी मिल रही है. एक-दो नहीं बल्कि अब तक 20-25 बार से अधिक व्हाट्सएप कॉल उन्हें आ चुके हैं. अब इस पूरे मामले पर केंद्रीय मंत्री और सांसद चिराग पासवान की प्रतिक्रिया सामने आई है. चिराग पासवान बीते रविवार (01 दिसंबर) को भागलपुर आए थे.भागलपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री सह लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने मीडिया को संबोधित करते हुए बोला,"यह चिंता का विषय है. जितनी भी जांच एजेंसियां हैं उसे उतनी ही गंभीरता से ले रही हैं. किसी की भी जान हम सब के लिए महत्वपूर्ण है. ऐसे में अगर इस तरह की धमकी मिल रही है तो उनको उचित सुरक्षा के साथ-साथ सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि उनके साथ किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो."इससे पहले भागलपुर के सबौर स्थित हाई स्कूल में नव संकल्प सभा को चिराग पासवान ने संबोधित किया.
इस अवसर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं की तरफ से चिराग पासवान का भव्य स्वागत किया गया.
सांसद चिराग पासवान को देखने के लिए काफी संख्या में लोग जुटे थे. महिला कार्यकर्ताओं ने चंदन लगाकर चिराग पासवान का स्वागत किया. मंच पर रामविलास पासवान की पिक्चर लगाई गई थी जिस पर चिराग पासवान ने पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी.
इस क्रम में भागलपुर के समाजसेवी विजय कुमार यादव को चिराग पासवान ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. प्रोग्राम को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने अपनी पार्टी की विचारधारा के बारे में लोगों को बताया. संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर आक्रमण बोला. मौके पर जमुई के सांसद सह बिहार प्रभारी अरुण भारती, खगड़िया सांसद राजेश वर्मा, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अमर सिंह कुशवाहा व पार्टी के अन्य नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.