पटना के दानापुर में शनिवार देर शाम दोषियों का तांडव देखने को मिला. पेठिया बाजार इलाके में घात लगाकर बैठे अपराधियों ने दानापुर छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रंजीत राय उर्फ दही गोप को चार गोली मारी दी गई. जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए और उनके साथ उपस्थित गोरख राय नाम के व्यक्ति की गोलियां लगने से मृत्यु हो गई. खबर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.बताया जा रहा है कि शनिवार देर शाम रंजीत राय अपने समर्थकों के साथ पेठिया बाजार स्थित अपने आवास पर लौटे थे. गाड़ी से जैसे ही वे घर के भीतर जाने के लिए उतरे घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस गोलीबारी के क्रम में गोरख राय नामक व्यक्ति को भी कई गोलियां लगी, जिसकी वजह से उसने वही दम तोड़ दिया. वहीं रंजीत राय के सिर, गर्दन और कई अन्य जगहों पर गोलियां लगी है.उन्हें लहूलुहान स्थिति में सगुना स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें पटना के बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए.
इस आक्रमण में अपराधियों ने करीब 15 से 20 राउंड गोलियां चलाई.
वहीं घटना की जानकारी पर एएसपी भानू प्रताप सिंह व थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल मे जुट गए. एएसपी ने बताया कि रंजीत राय उर्फ दही गोप को चार गोलियां लगी है. जिन्हें बेहतर उपचार के लिए पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं गोरख नाम के व्यक्ति की जिसकी मृत्यु हो चुकी है पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही पता चल पाएगा कि उसे कितनी गोलियां लगी है.घटनास्थल से गोलियों के कई खोखे बरामद किए गए हैं. एफएसएल की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया. घटनास्थल से संदिग्ध स्थिति में एक बाइक भी बरामद की गई है, जिसकी जांच की जा रही है. फिलहाल अभी दोषियों की पहचान नहीं हो पाई है. लेकिन जल्द ही घटना की वजह और अपराधियों का पता लगा लिया जाएगा.