अपराध के खबरें

मोतिहारी में पैक्स चुनाव रैली के क्रम में पुलिस पर आक्रमण, जान बचा कर भागते हुए जवानों का वीडियो वायरल


संवाद 

पूर्वी चंपारण जिले में हो रहे पैक्स चुनाव में दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में आक्रमण हुआ. जिले में करीब एक महीने के अंदर पुलिस पर आधा दर्जन से ज्यादा आक्रमण हुए हैं. दरअसल जिले भर में पुलिस-पब्लिक फ्रेंडली होने की कोशिश समाप्त होती दिख रही है. पुलिस और पब्लिक के बीच आए दिन आक्रमण की खबर आ रही है. जिले के दो थाना क्षेत्र में पुलिस पर मंगलवार को फिर आक्रमण हुआ. इस हमले में कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र की पुलिस अपनी जान बचा कर भागी तो दरपा थाना तिनकोणी गांव में पुलिस ने दो फायरिंग करते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लिया.बताया जाता है कि कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र में मोतिहारी पुलिस पर एक महीने के अंदर आधा दर्जन से ज्यादा आक्रमण हुए. 

कई जगहों पर पुलिस को गोली चलानी पड़ी. 

मिली जानकारी के अनुसार जिले के कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र में कल बुधवार को दूसरे चरण का पैक्स चुनाव होना है, जिसको लेकर सोमवार की सांध्या चुनाव प्रचार थम गया, परन्तु मंगलवार को बलुआ-गुआबारी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद के प्रत्याशी परवेज आलम अपने सैकड़ों समर्थक के साथ बाइक रैली निकाल कर प्रचार कर रहे थे.सूचना प्राप्त होने के बाद कुण्डवा चैनपुर थाना पुलिस ने रैली स्थल पहुंच कर बाइक रैली रोकने को बोला, जिसके बाद समर्थक आक्रोशित हो गए. पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी के समर्थन में कुण्डवा चैनपुर थाना पुलिस पर आक्रमण बोल दिया. इस क्रम में खूब रोड़ेबाजी हुई. ईट पत्थर चलते दिख. खुद को घिरते देख पुलिस टीम को गाड़ी लेकर भागना पड़ा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.वहीं जिले के दरपा थाना क्षेत्र में आज पैक्स चुनाव हो रहा है, जहां दो पैक्स अध्यक्ष पद के समर्थक आपस में झगड़ा करने लगे. खबर के बाद दरपा पुलिस टीम थाना क्षेत्र के तिनकोणी पंचायत बूथ पर पहुंची, जहां पुलिस टीम के साथ पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी के समर्थक भीड़ गए. जानकारी मिलते ही दरपा थानाध्यक्ष उमाशंकर मांझी के साथ अन्य पदाधिकारी वहां पहुंचे. स्थिति की गंभीरता को देख पुलिस को आत्मरक्षा में दो राउंड गोली चलानी पड़ी.वहीं तीन उपद्रवी पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी रणविजय कुमार,अशोक कुमार के साथ सुरेन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर थाना लाई. दरपा थाना पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं अन्य उपद्रवियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है. साथ ही मतददान शांतिपूर्वक प्रारंभ करा दिया गया.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live