भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) के देहांत पर पूरा देश शोक में है. आज गुरुवार को पूरा देश मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दे रहा है. डॉक्टर मनमोहन सिंह की जीवनी एक बड़ा अध्याय है. देश में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे डॉक्टर मनमोहन सिंह ने आज दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखिरी सांस ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी. डॉक्टर सिंह को बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने श्रद्धांजलि देते हुए बोला कि "इतिहास आपको याद ही नहीं बल्कि आपका दीवाना रहेगा सर". तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बोला कि मुझे आप हमेशा प्रेरित करते रहेंगे. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के लिए तेजस्वी यादव ने पोस्ट में लिखा है कि "देश में आर्थिक सुधारो के जनक, आर्थिक बदलाव के शिल्पकार, मजबूत शख्सियत, महान राजनेता, पूर्व प्रधानमंत्री व अभिभावक डॉक्टर मनमोहन सिंह के देहांत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें."
तेजस्वी यादव ने आगे लिखा ,
"सरदार डॉक्टर मनमोहन सिंह जी ने दशकों तक हमारी अर्थव्यवस्था, देश की अभूतपूर्व प्रगति और विकास की ऐतिहासिक अध्यक्षता की. उनकी बुद्धिमत्ता, सहनशीलता, दूरदर्शिता विनम्रता और समर्पण को सदैव याद रखा जाएगा. आपकी सौम्यता एवं सुजनता के अलावा आपके सकारात्मक, उत्साहित व प्रेरणादाई शब्द मुझे हमेशा प्रेरित करते रहेंगे." बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 साल की आयु में देहांत हो गया. दिल्ली एम्स में गुरुवार की रात उन्होंने आखिरी सांस ली. देर शाम उन्हें एम्स में भर्ती किया गया था, उनकी स्थिति गंभीर थी. उनके देहांत के बाद देश के तमाम नेता, बुद्धिजीवी और आम लोग देश के इस महान नेता और अर्थशास्त्री को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.