संवाद
बिहार विधान परिषद की तिरहुत स्नातक एमएलसी सीट के चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है। चौकाने वाला रिजल्ट सामने आया है पहली वरीयता के मतों की गिनती का पहला चक्र पूरा हो गया है। इस राउंड में निर्दलीय कैंडिडेट और शिक्षक नेता वंशीधर ब्रजवासी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से दोगुने वोट के साथ सबसे आगे हैं। प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के कैंडिडेट विनायक गौतम दूसरे, राजद के गोपी किशन तीसरे और जेडीयू के अभिषेक झा चौथे नंबर पर चल रहे हैं।
प्रथम चक्र में प्रथम वरीयता के मतों की गणना के उपरांत उम्मीदवारों की स्थिति-वंशीधर ब्रजवासी, 3133 (निर्दलीय)
डॉ विनायक गौतम, 1610 (जन सुराज पार्टी)
गोपी किशन, 1234 (राजद)
अभिषेक झा, 1184 (जदयू)
राकेश रौशन, 867
संजय कुमार झा -814
अरविंद कुमार विभात- 43
अरुण कुमार जैन- 18
ऋषि कुमार अग्रवाल- 06
एहतेशामुल हसन रहमानी-26
प्रणय कुमार--19
भूषण महतो- 03
मनोज कुमार वत्स- 64
राजेश कुमार रौशन-14
रिंकु कुमारी, 09
संजना भारती- 03
संजीव भूषण - 13