सोमवार सुबह साढ़े 4 बजे के करीब दो टेंपो और चार बाइक पर लदे माइका को जब्त किया गया.
इसके साथ ही 6 माफिया भी पकड़े गए.हालांकि मामला इतने पर ही नहीं रुका बल्कि साथियों को छुड़ाने के मकसद से वनकर्मियों और पुलिस पर हमला कर दिया गया. आक्रमण के क्रम में खनन माफिया जब्त किए गए तीन टेंपो में से एक टेंपो को वनकर्मी समेत लेकर जंगल की तरफ भाग गए. पुलिस की सूझबूझ से वनकर्मी को मोबाइल लोकेशन के आधार पर जंगल से जख्मी अवस्था में बरामद किया गया. इस आक्रमण में पांच वनकर्मी घायल हुए हैं.इस अवैध खनन को लेकर वन विभाग की तरफ से तीन टेंपो एवं चार बाइक को जब्त किया गया लेकिन एक टेंपो को माफिया छुड़ाकर ले गए. ऐसे में दो टेंपो एवं चार बाइकों पर लदे लगभग 3.5 क्विंटल माइका को जब्त कर वन परिसर लाया गया.गिरफ्तार छह लोगों में कोडरमा जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र के शिव सागर गांव निवासी मनोरंजन कुमार मेहता व राजित मेहता, तिनतारा गांव निवासी तुलसी साह, भेलवा टांड़ गांव निवासी संजय मोदी, मधुवन गांव निवासी राजेंद्र यादव एवं सिजुआ गांव निवासी राजेंद्र यादव सम्मिलित हैं. रेंजर मनोज कुमार ने बताया कि जब्त माइका एवं वाहनों के अलावा गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.