बक्सर के स्टेशन रोड स्थित कवलदह पोखर के पास बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर कत्ल कर दी. बीते बुधवार (18 दिसंबर) की शाम 6.30 बजे के आसपास इस वारदात को अंजाम दिया गया. पॉश इलाके में इस तरह की घटना से तहलका मच गया. मृतक की पहचान हृदय नारायण यादव के रूप में की गई है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.सूचना पर नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. हृदय नारायण यादव को सदर अस्पताल लाया गया लेकिन यहां पहुंचने से पहले ही उनकी मृत्यु हो गई थी. बक्सर सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर निशांत चौबे ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया. बताया कि गोली लगने से मृत्यु हुई है.जिस इलाके में यह घटना हुई है वहां के वार्ड पार्षद शशि गुप्ता का कहना है कि दोषी बेलगाम हो गए हैं. जहां सैकड़ों की संख्या में भीड़ है वहां पर अपराधी गोली मारकर फरार हो गए. उन्होंने बताया कि हृदय नारायण यादव अपनी बाइक खड़ी कर सैलून जा रहे थे. इसी क्रम में अपराधी आए और गोली मार दी.
हृदय नारायण मुसाफिर गंज के रहने वाले थे.
सदर डीएसपी धीरज कुमार ने बोला, "एक व्यक्ति हैं हृदय नारायण यादव, उनको गोली लगी है. दो गोली दिख रही है. हम लोग सीसीटीवी फुटेज और घटनास्थल पर जो साक्ष्य है उसको लेकर जांच-पड़ताल कर रहे हैं. घटना का क्या कारण है, और किससे इनकी दुश्मनी थी उसको लेकर उनके परिजनों का बयान लिया जाएगा. आगे जैसा भी होगा अपडेट किया जाएगा."इस घटना को लेकर बक्सर के डीएसपी धीरज कुमार और नगर इंस्पेक्टर मनोज कुमार के नेतृत्व में छापेमारी शुरू हो गई है. बता दें कि बक्सर के पुलिस कप्तान शुभम आर्य ने नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार को लाइन क्लोज कर बुधवार को ही नए थानाध्यक्ष मनोज कुमार को कमान सौंपा है.