आज जब ढेले भर की चुनावी औकात नहीं है तो अहंकार टपक रहा है,
छात्रों के सामने बड़ी-बड़ी सरकार उड़ गई, आप क्या चीज हैं. छात्र पुलिस से पिट रहे थे आप पीठ दिखा भाग गए, प्रश्न पूछने पर गाली."कुछ दिन पहले निर्दलीय सांसद पप्पू यादव पटना के गर्दनीबाग में चल रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों के धरने में भी समर्थन करने के लिए आए थे. वहीं उन्होंने बोला कि आखिर बीपीएससी अभ्यर्थियों से बिहार सरकार को ऐसी क्या दुश्मनी है. उनके साथ आतंकवादियों, क्रूर अपराधियों सा व्यवहार क्यों किया जा रहा है. अपने लिए न्याय मांगने वालों पर लाठियों से ऐसा प्रहार क्यों किया जा रहा है. यह नाकाबिले बर्दाश्त है.70वीं BPSC प्रीलिम्स की दोबारा परीक्षा कराने की मांग को लेकर बीपीएससी अभ्यर्थी रविवार को पटना के गांधी मैदान में आए. जहां छात्रों ने सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. इससे पहले प्रशासन से गांधी मैदान में छात्र संसद प्रोग्राम के लिए अनुमति मांगी गई थी. प्रशासन की ओर से अनुमति देने से इनकार कर दिया गया था. इसके बावजूद बड़ी संख्या में बीपीएससी अभ्यर्थी गांधी मैदान आए थे. छात्र जब रविवार रात को सीएम आवास की तरफ मार्च करने लगे तो उन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और उनपर पानी की बौछार भी की.