जिस संदर्भ में आपके द्वारा प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से BPSC के अभ्यर्थियों/छात्रों को उकसाया जा रहा है.
नोटिस में आगे बोला कि 70 वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा पत्र लीक होने के संबंध में जो भी साक्ष्य व दस्तावेज आपके पास है वह 28 दिसंबर 2024 को समय 11:00 बजे गर्दनीबाग थाने में उपस्थित होकर प्रस्तुत करे, अन्यथा समझा जाएगा कि आपके द्वारा सरकारी संस्थान BPSC की छवि जानबूझकर धूमिल की जा रही है. इसका अनुपालन नहीं करने पर B.N.S.S की धारा-94 के नियम के आलोक में तहत U/S-210 B.N.S. के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जा सकती है.बता दें कि गर्दनीबाग में चल रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों के धरना प्रदर्शन को शिक्षक गुरु रहमान और खान सर भी समर्थन कर चुके हैं. ऐसे में पुलिस अब पूरे मामले में एक्शन लेती दिख रही है. इससे पहले पुलिस गर्दनीबाग धरने स्थल पर भी पहुंची थी और अभ्यर्थियों से बातचीत कर उनकी मांगों को समझने का प्रयास किया था.