इनमें कुछ कोचिंग संचालक भी सम्मिलित हैं.
प्रशासन की तरफ से लिस्ट जारी करते हुए बोला गया कि इनमें रमांशु क्लासेज के रमांशु कुमार, सुनामी जीएस गुरु सुजीत, ज्ञान बिंदु जीएस क्लासेज के रौशन आनंद, तथाकथित छात्र नेता दिलीप कुमार, परफेक्शन जीएस के चंदन प्रिय एवं कौटिल्य जीएस के प्रवीण कुमार और प्रदीप कुमार, रोहित कुमार इत्यादि सम्मिलित हैं. यह भी बोला गया कि कुछ सोशल मीडिया हैंडल्स द्वारा भी आधारहीन तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर अफवाह फैलाई जा रही है.इस पूरे मामले में बवाल करने वालों पर भी कई इल्जाम लगे हैं. जिला प्रशासन का कहना है कि 23 दिसंबर को शाम के करीब 5.15 बजे कुछ उपद्रवी तत्वों द्वारा गर्दनीबाग अस्पताल में घुसकर चिकित्सकों और स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार तथा तोड़-फोड़ की गई. इसके बाद बुधवार (25 दिसंबर) को निर्धारित धरना स्थल गर्दनीबाग से दूर नेहरू पथ पर बीपीएससी कार्यालय के निकट प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश कर ये लोग प्रदर्शन करने लगे. वापस धरना स्थल पर जाने का बार-बार अनुरोध करने पर भी नहीं माने और कुछ लोग वहीं धरने पर बैठ गए. इसके बाद हल्का बल उपयोग कर हटाया गया. कहा गया कि प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश कर विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने, अफवाह फैलाने और लोगों को उकसाने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.