1983 में नए अवतार में आई राजदूत
1962 में आने के बाद राजदूत को नए अवतार 350 सीसी में लॉन्च किया गया था। इस मोटरसाइकिल ने कुछ ही समय में भारत में अपनी अच्छी जगह बना ली थी। यहां तक की राजदूत ने इनफील्ड जैसी कंपनियों को प्रभावित कर दिया था।
नए अवतार में आ सकती है राजदूत
बताया जा रहा है कि एस्कॉर्ट्स कंपनी एक बार फिर राजदूत को बाजार में नए अवतार में लाने का मन बना रही है। कंपनी से जुड़े एक अधिकारी की माने तो साल 2024 में राजदूत को नए अवतार में पेश किया जा सकता है।