उधर बिहार में 70वीं बीपीएससी परीक्षा में गड़बड़ी का इल्जाम लगाकर अभ्यर्थी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
उनकी मांग है कि बिहार के सारे सेंटर की परीक्षा रद्द हो. री-एग्जाम हो.
ऐसे में जब बीते रविवार को सीएम नीतीश कुमार दिल्ली आए थे तो पत्रकारों ने उनसे प्रश्न किया था कि बिहार में बीपीएससी को लेकर भारी विरोध प्रदर्शन हो रहा है. यह प्रश्न कई बार सीएम से दोहराया गया, लेकिन उन्होंने कुछ भी खुलकर बोलना सही नहीं समझा.
बता दें कि निरंतर बीपीएससी के अभ्यर्थी मांग कर रहे हैं कि सीएम नीतीश कुमार से मिलकर वे अपनी बात रखना चाहते हैं. बीपीएससी के अधिकारियों से मिलकर कोई फायदा नहीं है. बीते रविवार की शाम उन पर लाठीचार्ज भी हुआ. उधर सीएम नीतीश कुमार दिल्ली में हैं. हालांकि अभ्यर्थी फिर से पटना में धरना प्रदर्शन पर बैठ गए हैं. एक ओर बिहार में अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं तो दूसरी तरफ सीएम नीतीश कुमार दिल्ली में हैं, इसको लेकर भी विपक्ष सरकार को घेर रहा है.