पेपर वेरिफिकेशन आदि के नाम पर पैसे मांगने लगे.
फोन पर हुई बातचीत के बाद साइबर डीएसपी ने अनुसंधान शुरू कर दिया. इसको लेकर विशेष टीम का गठन किया गया. तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चकवाय गांव में छापेमारी की गई. इस क्रम में नौ अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. इसमें एक महिला भी सम्मिलित है.पकड़े गए साइबर अपराधियों में वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चकवाय गांव निवासी नरेश दास का पुत्र प्रमोद कुमार, भोला चौधरी का पुत्र ज्योतिष कुमार, अनिल कुमार का पुत्र अमित कुमार, मीर बिगहा के बच्चू प्रसाद का पुत्र सुधांशु कुमार, मनोज तांती का पुत्र पारस कुमार और भवानी बिगहा के अशोक राम का पुत्र धीरज कुमार है. इनके अलावा भवानी बिगहा के श्रवण महतो के पुत्र सौरभ महतो, विजय सिंह की पत्नी रेणु देवी और कौआकोल थाना क्षेत्र के खैरा गांव के चितरंजन सिंह के पुत्र पुष्पांजय कुमार को पकड़ा गया है. इनके पास से 19 मोबाइल, एक कार, दो बाइक, दो आधार कार्ड, दो पासबुक, एक पैन कार्ड, एक चेक बुक, एक वोटर कार्ड और चार सिम कार्ड बरामद किए गए हैं. इस बाबत साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.