मुजफ्फरपुर में प्रेम-प्रसंग का एक अनोखा मामला सामने आया है. मजहब की दीवार लांघकर एक ही गांव के रहने वाले लोकेश और शमा परवीन ने मंदिर में हिन्दू रीति-रिवाज से शादी कर ली.
उसके बाद कोर्ट मैरज भी कर लिया. दोनों बालिग थे तो कोर्ट ने भी उनकी शादी को मान्य बता दिया लेकिन अब कहानी में एक ट्विस्ट आ गया है. शादी के बाद लड़की अचानक गायब हो गई है. लोकेश के अनुसार लड़की के परिजन अपनी बेटी से मिलना चाहते थे और इसके लिए दोनों को साथ बुलाया. फिर लड़की को लेकर चले गये. अब लड़का अपनी पत्नी की बरामदगी के लिए दरदर की ठोकरे खा रहा हैं.
दरअसल, मुजफ्फरपुर के औराई के एक गांव के रहने वाले लोकेश और शमा परवीन कई वर्षों से एकदूसरे से प्रेम करते थे. धर्म अलग होने की वजह से परिजन शादी के लिए तैयार नहीं हुए. उसके बाद शमा के परिजनों ने उसे सूरत अपने रिश्तेदार के पास भेज दिया. वहीं लोकेश सूरत पहुंच गया और फिर दोनों वहां से दिल्ली भाग गये. दोनों ने हिन्दू रीती-रिवाज से मंदिर में शादी की. उसके बाद तीस हजारी कोर्ट में कोर्ट मैरज की. इधर लड़की के परिजनों ने मुजफ्फरपुर के गायघाट थाना क्षेत्र से लड़की के अपहरण का आरोप लगाते हुए गायघाट थाना में मामला दर्ज कराया.
शादी के बाद लोकेश और शमा अपने गांव आए तो गायघाट और औराई की पुलिस दोनों को अपने साथ ले गई. कोर्ट में लड़की का बयान दर्ज कराया गया. कोर्ट में लड़की ने लोकेश से शादी की बात स्वीकार करते हुए साथ रहने की बात कही. दोनों बालिग थे तो कोर्ट ने दोनों को साथ रहने का आदेश दे दिया. दोनों गांव में साथ रहने लगे लेकिन अब लड़की अचानक गायब हो गई है.
लोकेश ने बताया कि एक दिन शमा के परिवार के लोगों ने सीतामढ़ी के डुमरा में बेटी से मिलने की इच्छा जताई. लोकेश अपनी पत्नी के साथ वहां गया, लेकिन शमा के परिजन जबरन उसे अपने साथ ले गए. इसको लेकर लोकेश ने सीतामढ़ी के डुमरा थाना में आवेदन दिया और अपनी पत्नी के बरामदगी की गुहार लगाई, लेकिन थानास्तर पर कुछ न होने के बाद लोकेश ने सीतामढ़ी एसपी, आईजी को मेल करके शमा की बरामदगी की गुहार लगाई है.
पूरे मामले को लेकर मुजफ्फरपुर पूर्वी के एडिशनल एसपी सहरियार अख्तर ने बताया, 'मामला सामने आया है. लड़की कहां से गायब हुई है, ये जांच कर रहे हैं. युवक का कहना है कि लड़की के परिजनों ने गायब किया है, लेकिन सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.'