बिहार के आरा में एक 10वीं के छात्र की पीट-पीटकर कत्ल कर दी गई. घटना बीते सोमवार (06 जनवरी, 2025) की है. मृतक की पहचान 16 वर्षीय राहुल कुमार के रूप में हुई है. मामला नारायणपुर थाना क्षेत्र के धोबड़ी गांव का है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की छानबीन में जुट गई है. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.बताया गया कि 16 वर्ष का राहुल धोबड़ी गांव के संतोष कुमार सिंह का बेटा था. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि उनके पटीदार बिगन यादव के बेटे सुनील कुमार और दूसरे पटीदार के लड़के खेल रहे थे. इसी क्रम में दोनों झगड़ा करने लगे. तभी उनका बेटा दुकान से घर आया और उनके बीच झगड़ा सुलझाने चला गया. इस बीच उनके बेटे के सिर पर लोहे की रॉड से आक्रमण कर दिया गया. बेटे को उपचार के लिए लेकर वे लोग आरा सदर अस्पताल गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.घटना के बाद परिजनों ने इसकी जानकारी सदर अस्पताल कैंप पुलिस को दी.
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में करवाया.
मृत छात्र के पिता संतोष कुमार सिंह ने अपने पटीदार के लड़के कल्लू एवं सुनील नाम के लड़के पर बेटे की कत्ल करने का इल्जाम लगाया है.दूसरी तरफ लोहे की रॉड की जगह पुलिस ने लाठी से आक्रमण की बात कही है. घटना को लेकर नारायणपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि बच्चों के बीच झगड़ा हुआ था. उसी क्रम में उसके सिर पर लाठी मारी गई, जिससे उसकी मृत्यु हो गई है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर निरंतर छापेमारी कर रही है. घटना के बाद मृत छात्र के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.