मौसम विभाग केंद्र की मानें तो इस वर्ष नवंबर और दिसंबर के महीने में जितनी ठंड पड़ती है उतनी नहीं पड़ी.
जनवरी के पहले सप्ताह में भी मौसम में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया.
यानि इस वर्ष ठंड की एंट्री देरी से हुई है तो देरी तक ठंड होने की संभावना है. फरवरी के महीने में भी ठंड का असर रहने वाला है. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से फरवरी के पहले सप्ताह में राज्य के अधिकतर भागों में बादल छाए रह सकते हैं. इसके साथ न्यूनतम टेंपेरेचर में गिरावट आएगी जिससे ठंड ज्यादा महसूस होगी.बिहार में ठंड के साथ-साथ हवा भी दूषित होती जा रही है. प्रदेश के हाजीपुर और मुजफ्फरपुर की हवा सबसे खराब रिकॉर्ड की गई है. बुधवार को हाजीपुर का AQI 355 दर्ज किया गया तो वहीं मुजफ्फरपुर का AQI 306 रिकॉर्ड किया गया है.
बिहार में आज (30 जनवरी) अधिकतम टेंपेरेचर 22 से 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं न्यूनतम टेंपेरेचर 10 से 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 31 जनवरी को अधिकतम टेंपेरेचर 22 से 2 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. न्यूनतम टेंपेरेचर 10 से 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.