झांकियों के निर्माण एवं प्रदर्शन प्रोग्राम की नियमित तौर पर समीक्षा की जा रही है.
(1) मद्य-निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग- इसका थीम नशामुक्त बिहार खुशहाल परिवार होगा.
(2) नगर विकास एवं आवास विभाग की तरफ से पिंक टॉयलेट को फोकस किया जाएगा.
(3) उद्योग विभाग- बढ़ता निवेश, बढ़ता रोजगार दर्शाया जाएगा.
(4) पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग- पशु चिकित्सा बस एक कॉल की दूरी पर की थीम पर झांकी
(5) महिला एवं बाल विकास निगम (समाज कल्याण विभाग)- महिला सशक्तिकरण नीति
(6) बिहार ग्रामीण जीवकोपार्जन प्रोत्साहन समिति, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन- पशु गतिविधियों से उद्यमी बनती जीविका दीदियां
(7) कृषि निदेशालय- मखाना देश का सुपरफुड
(8 ) कला, संस्कृति एवं युवा विभाग- अटल कला भवन
(9) भवन निर्माण विभाग- बापू टावर
(10) सहकारिता विभाग- पैक्सों में व्यावसायिक विविधिकरण (PACS As One Centre)
(11) विधि विभाग- अनुच्छेद-39-ए के तहत निःशुल्क विधि सहायता
(12) पर्यटन विभाग की तरफ से रामायण सर्किट की झांकी दिखेगी.
(13) खेल विभाग- परिश्रम से पदक तक का थीम होगा
(14) शिक्षा विभाग- गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हो साकार, आगे बढ़ता रहे बिहार
(15) स्वास्थ्य विभाग- स्वास्थ्य सेवा बढ़ा डिजिटलीकरण की तरफ. मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना अंतर्गत भव्या तथा आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन अंतर्गत स्कैन एवं शेय