अपराध के खबरें

पटना में गणतंत्र दिवस पर 15 विभागों की निकलेंगी झांकियां, पढ़ें किसका कौन सा होगा थीम


संवाद 


आने वाले 26 जनवरी को देश 76वां गणतंत्र दिवस मानने वाला है. उसको लेकर पटना में भी इस बार खास तैयारी की जा रही है. गांधी मैदान में 11 जनवरी से तैयारी प्रारंभ हो गई है और आमजनों के लिए 10 जनवरी से पटना के गांधी मैदान में प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. 11 जनवरी से 25 जनवरी तक मैदान में परेड का पूर्वाभ्यास होगा तो 26 जनवरी के दिन झंडोत्तोलन के बाद कई विभागों की झांकियां निकलेंगी. इसकी तैयारी भी गांधी मैदान में की जा रही है.जिला प्रशासन की तरफ से जारी खत के अनुसार इस बार 15 विभागों की झांकी निकाली जाएगी. इस झांकी में कलाकार जो रहेंगे वह अपनी तैयारी में जुटे हैं और इसका पूर्वाभ्यास 24 जनवरी को गांधी मैदान में किया जाएगा. झांकियों के प्रदर्शन के लिए सभी विभाग से नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. सभी नोडल पदाधिकारियों को आदेश दिया गया है कि झांकी प्रस्तुतीकरण में संलग्न कलाकारों की आयु 15 साल से कम नहीं होनी चाहिए.  झांकी की संरचना की ऊंचाई अधिकतम 15 फीट रहेगी. गांधी मैदान में झांकियों के प्रवेश के पूर्व एंटी-सैबोटाज जांच किया जाएगा.पटना जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने बोला कि सरकार के विकासात्मक एवं लोक-कल्याणकारी योजनाओं, समाज सुधार अभियान तथा महिला सशक्तिकरण कार्यक्रमों को झांकियों के द्वारा दिखाया जाएगा. झांकी प्रस्तुतिकरण से संबंधित सभी तैयारी तेजी से चल रही है. उप विकास आयुक्त, समीर सौरभ की अध्यक्षता में एक त्रिसदस्यीय समिति 24x7 क्रियाशील है.

 झांकियों के निर्माण एवं प्रदर्शन प्रोग्राम की नियमित तौर पर समीक्षा की जा रही है. 

(1) मद्य-निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग- इसका थीम नशामुक्त बिहार खुशहाल परिवार होगा.

(2) नगर विकास एवं आवास विभाग की तरफ से पिंक टॉयलेट को फोकस किया जाएगा.

(3) उद्योग विभाग- बढ़ता निवेश, बढ़ता रोजगार दर्शाया जाएगा.

(4) पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग- पशु चिकित्सा बस एक कॉल की दूरी पर की थीम पर झांकी

(5) महिला एवं बाल विकास निगम (समाज कल्याण विभाग)- महिला सशक्तिकरण नीति

(6) बिहार ग्रामीण जीवकोपार्जन प्रोत्साहन समिति, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन- पशु गतिविधियों से उद्यमी बनती जीविका दीदियां

(7) कृषि निदेशालय- मखाना देश का सुपरफुड

(8 ) कला, संस्कृति एवं युवा विभाग- अटल कला भवन

(9) भवन निर्माण विभाग- बापू टावर

(10) सहकारिता विभाग- पैक्सों में व्यावसायिक विविधिकरण (PACS As One Centre)

(11) विधि विभाग- अनुच्छेद-39-ए के तहत निःशुल्क विधि सहायता

(12) पर्यटन विभाग की तरफ से रामायण सर्किट की झांकी दिखेगी.

(13) खेल विभाग- परिश्रम से पदक तक का थीम होगा 

(14) शिक्षा विभाग- गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हो साकार, आगे बढ़ता रहे बिहार

(15) स्वास्थ्य विभाग- स्वास्थ्य सेवा बढ़ा डिजिटलीकरण की तरफ. मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना अंतर्गत भव्या तथा आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन अंतर्गत स्कैन एवं शेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live