अभ्यर्थियों ने बताया कि सुबह 9:00 बजे से हम लोगों का आंदोलन प्रारंभ हो जाता है,
फिर अपनी मांगों को लेकर हम लोग धरना देना शुरू कर देते हैं. रात 9 बजे तक इसी तरह हम लोग आंदोलन करते हैं और फिर इसी जगह पर सो जाते हैं यही प्रतिदिन की दिनचर्या बन गई है.अब ऐसा नहीं लग रहा है कि घर है या धरना स्थल शुरुआत के 1-2 दिन ऐसा लग रहा था कि अलग जगह है, लेकिन अब लग रहा है कि धरना स्थल ही अपना घर बन गया है. अब जब तक सरकार हम लोगों की बात नहीं मान लेती है तब तक हम लोग इसी प्रकार अपनी दिनचर्या के साथ आंदोलन करते रहेंगे.बीपीएससी अभ्यर्थियों की री एग्जाम की मांग को लेकर सियासत भी तेज हो गई है. तेजस्वी यादव भी धरना स्थल पर आए थे, लेकिन उसके बाद अभ्यर्थियों के साथ वे नहीं दिख रहे हैं. पप्पू यादव और प्रशांत किशोर दोनों अभ्यर्थियों के साथ दिख रहे है. बीते गुरुवार की शाम से प्रशांत किशोर गांधी मैदान के गांधी मूर्ति के पास अपने समर्थकों के साथ आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं तो पप्पू यादव ने अभ्यर्थियों के समर्थन में आज बिहार बंद का आह्वान किया है.बीपीएससी अभ्यर्थियों का बोलना है कि ये लोग गार्जियन है हमें सपोर्ट कर रहे हैं. पप्पू यादव ने राज्यपाल और प्रशांत किशोर मुख्य सचिव से मिल चुके हैं लेकिन कोई निराकरण नहीं निकला है. बताते चलें कि 13 दिसंबर को बिहार लोक सेवा आयोग 70 वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा का एग्जाम लिया था. इसमें 950 सेंटर पर परीक्षा ली गई थी और करीब सवा चार लाख अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे. लेकिन, पटना के बापू परीक्षा परिसर में बवाल हो गया था. जिसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद बापू परीक्षा परिषर की परीक्षा रद्द कर दी गई. जिसे 4 जनवरी को कराया जाना है. लेकिन, अभ्यर्थियों की मांग है कि सभी केंद्रों पर कुछ न कुछ धांधली हुई है. इसलिए पूरी एग्जाम को रद्द कर फिर से रि-एगजाम करवाया जाए.