मौसम विभाग ने 24 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
मुंगेर, भागलपुर, बांका, जमुई, समस्तीपुर, सीवान, सारण, सहरसा, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, वैशाली, पश्चिमी चंपारण, मुफ्फरपुर, दरभंगा, सुपौल, पूर्व चंपारण, कटिहार, मधेपुरा, पूर्णिया, किशंनगज, अररिया और गोपालगंज जिले में कोहरा छाया रहेगा.शनिवार को उत्तर बिहार के एक-दो क्षेत्रों में कोहरा छाया रहा. कई क्षेत्रों में अधिकतम टेंपेरेचर में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि भी देखी गई. इसके अलावा सबसे कम न्यूनतम टेंपेरेचर रोहतास में 5.0 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा अन्य जिलों के न्यूनतम टेंपेरेचर की अगर बात करें तो जमुई में 5.3, बांका में 5.7, नालंदा में 6.8, मोतिहारी में 7.0, बक्सर में 7.2, औरंगाबाद में 7.4, सासाराम में 7.5, गोपालगंज में 7.8, गया में 7.9, शेखपुरा में 8.3, मधुबनी में 8.3, पूर्णिया में 8.3, भागलपुर में 8.5 और पटना में 9.8 डिग्री सेल्सियस टेंपेरेचर रहा.
वहीं सबसे अधिक टेंपेरेचर मधुबनी में 25.9 डिग्री सेल्सियस टेंपेरेचर रहा. इसके बाद गोपालगंज में 23.6, दरभंगा में 23, सुपौल में 22.6 डिग्री सेल्सियस टेंपेरेचर रहा.