राजभवन के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंगथू की तरफ से इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
बोला गया है कि इन सभी कुलपतियों का जो कार्यकाल होगा वो तीन वर्ष का होगा. जो नए वीसी बने हैं उनमें से संजय कुमार नालंदा खुला विश्वविद्यालय में प्रो वीसी थे. विवेकानंद सिंह एनआईटी में प्रो वीसी थे. प्रो. रविंद्र कुमार बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर में प्रो वीसी रह चुके हैं और वे वर्तमान में पटना विश्वविद्यालय के दर्शन विभाग के अध्यक्ष थे.बता दें कि आरिफ मोहम्मद खान ने बीते 2 जनवरी को बिहार के 42वें गवर्नर के पद की शपथ ली थी. राज्यपाल बनने के बाद पहली बार आज (09 जनवरी) सीएम नीतीश कुमार उनसे मुलाकात करने आए थे. लगभग 11 बजे नीतीश कुमार मिलने के लिए गए थे. इस तरह एकाएक सुबह-सुबह को लेकर पहले वजह सामने नहीं आई थी. औपचारिक मुलाकात ही माना जा रहा था.