मृतक अनमोल के पिता उदय सिंह के अनुसार जिन लोगों ने फायरिंग की है उनका उनसे विवाद काफी पुराना है.
करीब ढाई वर्ष पहले 27 अगस्त 2022 को इसी गांव के अरुण सिंह और उनकी पत्नी मंजू देवी को इसी तरह फायरिंग के क्रम में गोली मारकर कत्ल कर दी गई थी.
इस हत्याकांड के मामले में उदय सिंह और उनके पुत्र अनमोल कुमार के अलावे परिवार के कई सदस्यों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. हालांकि कोर्ट से बेल मिल गया था. मृतक अनमोल जेल भी गया तो वो बाहर आ गया था. सोमवार को वह घर की साफ-सफाई कर रहा था. ढाई वर्ष पहले हुई कत्ल का बदला लेने के लिए उसके प्रतिद्वंद्वी घात लगाए बैठे थे. इसी प्रतिशोध में इस वारदात को अंजाम दिया गया है.
अनमोल के भाई संजीत ने बताया कि घटना सुबह 10 बजे के आसपास की है. भाई (अनमोल कुमार) घर की साफ-सफाई कर रहे थे. घर के बाहर बहुत सारा कचरा था उसे हटाया जा रहा था. इसी क्रम में गांव के गौतम कुमार, टुनटुन कुमार, कमलेश यादव और दर्जनों उनके समर्थक अचानक घर पर चढ़कर फायरिंग करने लगे. लगभग 40 से 50 राउंड फायरिंग की गई. फायरिंग में अनमोल को गोली लग गई. फतुहा डीएसपी 2 पंकज कुमार ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बोला कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने में जुट गई है. वैज्ञानिक अनुसंधान से भी हम लोग दोषियों को गिरफ्तार करने का प्रयत्न कर रहे हैं. जल्द मुख्य दोषी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.