पुलिस ने इनके पास से पांच मोबाइल बरामद किया है.
शहर के नगर थाना परिसर स्थित साइबर थाने में पदस्थापित साइबर डीएसपी सह ट्रैफिक डीएसपी मनोज कुमार को रात में लगभग 11.30 बजे इस संबंध में खबर दी गई थी. कहा गया कि साइबर ठगी से संबंधित चुनिंदा मोबाइल नंबरों की जांच की जा रही थी तो टेक्निकल सर्विलांस के जरिए एक संदिग्ध नंबर का लोकेशन दाउदनगर (औरंगाबाद) पाया गया है. इसके बाद पुलिस एक्टिव हो गई. उस नंबर को ट्रैक कर पुलिस लोकेशन पर पहुंची. इसके बाद दोनों संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में दोनों ने पूरी बात पुलिस को बता दी.गौरतलब है कि पूर्व में भी साइबर थाने की टीम ने दो ठगों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली थी. 15 राज्यों के विभिन्न बैंकों में चल रहे उनके खातों को सील किया गया था. ये सभी साइबर दोषी कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु से सिम प्राप्त कर अपना नेटवर्क चला रहे थे. इसके वजह से भोले भाले लोग अपने मोबाइल पर बाहरी नंबर से आ रहे कॉल से दिग्भ्रमित हो उनके जाल में फंस जाते थे.