घटना के बारे में अभी स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता.
बताया जा रहा कि वरुण सिंह जैसे ही सलीम नगर चौक के पास आए वहां पहले से घात लगाकर बैठे दोषियों ने उनपर तेजधार हथियारों से आक्रमण कर दिया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. घटनास्थल पर काफी अंधेरा होने की वजह से अपराधी इसका फायदा उठाते हुए फरार हो गए.खगड़िया के नव पदस्थापित एसपी राकेश कुमार ने बताया कि घटना की खबर जैसे ही उन्हें मिली तो महेशखूंठ के थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार को घटनास्थल पर भेजा गया. पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है. फिलहाल लाश को पुलिस ने अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.परिजनों के आवेदन के अनुसार पुलिस कार्रवाई करेगी. एसपी राकेश कुमार ने बोला कि पुलिस भी अपने अनुसार जांच मे जुट गई है अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा. घटना के खुलासे के लिए एसआईटी टीम का गठन किया गया है अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है.