चीन के तिब्बत क्षेत्र में आज सुबह आए भूकंप के चलते अबतक 95 लोगों की जान जा चुकी है. बड़ी संख्या में लोग घायल हैं, उनका इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है. ड्रोन की मदद लेकर घर के अंदर मलबे में फंसे लोगों को बचाने का काम किया जा रहा है. वहां इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई है. चीन की सेना रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. पूरे उत्तर भारत में मंगलवार सुबह 6:35 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. 7.1 की तीव्रता से आए भूकंप का असर दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार समेत कई अन्य पड़ोसी राज्यों में देखने को मिला. इसी बीच, एक भूकंप वैज्ञानिक ने चेतावनी दी है कि लोगों को सतर्क और तैयार रहने की जरुरत है. भूकंप जल्द ही फिर से दस्तक दे सकता है.