छात्रों के हित में आपने धरना पर बैठने का जो काम किया है उनकी आवाज को पूरे भारत में बुलंद किया.
उसके लिए मैं आपको सैल्यूट करता हूं.बता दें कि गर्दनीबाग में छात्रों के प्रदर्शन में सम्मिलित होने पर पटना पुलिस की ओर से शिक्षक गुरु रहमान को भी नोटिस जारी किया गया था. नोटिस में उन्हें गर्दनीबाग थाने में पेश होने के लिए बोला गया था. साथ ही उन्हें कहा गया था कि अगर उनके पास पेपर लीक होने के सबूत हैं तो साथ लेकर आएं. अगर आप नहीं आते या आपके पास प्रमाण नहीं है तो इसका मतलब आप बिहार लोक सेवा आयोग और सरकार की छवि धूमिल करने का प्रयत्न कर रहे हैं.नोटिस मिलने के बाद गुरु रहमान गर्दनीबाग थाना गए थे. उस समय उन्होंने बताया था, "थाने में मैंने बताया कि मैं पेपर लीक का इल्जाम नहीं लगा रहा हूं, न ही ये बोल रहा हूं कि धांधली हुई है. बल्कि मैं तो नॉर्मलाइजेशन का विरोध कर रहा हूं और री-एग्जाम की मांग कर रहा हूं."