इस बैनर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एक पिक्चर ट्रेन के ऊपर लगाई गई है.
ठीक नीचे लिखा गया है, "मकर संक्रांति के बाद श्रमजीवी ट्रेन पकड़कर चाचा जी नालंदा लौट जाएंगे."यानी कुल मिलाकर बिहार में छात्र आंदोलन के क्रम में जहां प्रशांत किशोर राजनीति का केंद्र बने हुए हैं वहीं अब उनकी पार्टी के नेता भी नीतीश सरकार पर हमलावर हो गए हैं. मकर संक्रांति के बाद मुख्यमंत्री को उनके गृह जिले वापस लौटने की बात बोल रहे हैं.इसी बीच आज मंगलवार को आमरण अनशन की वजह से प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ गई है. आज (07 जनवरी, 2025) सुबह मेडिकल की टीम प्रशांत किशोर के चेकअप के लिए पहुंची थी. जांच के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की बात बोली गई. इसके बाद प्रशांत किशोर को एंबुलेंस से मेदांता अस्पताल भेजा गया. बताया जा रहा है कि उन्हें गैस और डिहाइड्रेशन की शिकायत है.