विभाग की तरफ से पब्लिक के लिए भी ऐप खोला गया है.
वहीं प्रोग्राम के क्रम में मंत्री अशोक चौधरी ने बताया कि सरकार ने 2025 के चुनाव से पहले गांव में सड़कों का जाल बिछाने, 1000 नए पुल बनाने के लिए योजना तैयार की है. उन्होंने बोला कि 9 सालों बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री सेतु योजना की शुरुआत करने का फैसला लिया है. हमारे विभाग के लिए बड़ी चुनौती है कि चुनावी साल में इसे कैसे पूरा करें.उन्होंने बोला कि विभाग ने 1000 नए पुल के निर्माण का टारगेट लिया है. जिसमें 600 पुल इसी साल मार्च के पहले निर्माण कार्य शुरू करने का फैसला लिया गया है. मार्च के बाद अगले वित्तीय वर्ष 25- 26 में 400 पुल का निर्माण किया जाएगा. इसमें 99 प्रतिशत नए पुल बनेंगे एक प्रतिशत वैसे पुल होंगे जो जर्जर स्थिति में है, इसके लिए विभाग को सूची मिल गई है कि कहां-कहां पुल बनना है.मंत्री ने बोला कि ग्रामीण कार्य विभाग 7 वर्ष के लिए अनुरक्षण नीति लाया है. इसका मुख्य श्रेय अमृतलाल मीणा जो मुख्य सचिव है उनको जाता है क्योंकि पहले वे इस विभाग में कार्य कर चुके हैं. इसके तहत इसी साल जून महीने तक हमारा टारगेट है कि कोई भी ग्रामीण सड़क जहां गड्ढा या जर्जर है उसे पूरी तरह दुरुस्त कर लिया जाए.