अभी अनशन तोड़ने पर कोई फैसला नहीं लिया है.
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से बीपीएससी अभ्यर्थियों का 11 सदस्यीय शिष्टमंडल मुलाकात करेगा. इसमें सुभाष कुमार ठाकुर, सौरव कुमार, अनुराग, आकाश आनंद, अमन कुमार, संदीप गिरी, राम कश्यप, ऋषभ कुमार, निखिल, संदीप सिंह और नीतीश कुमार सम्मिलित हैं.इस दौरान अभ्यर्थियों ने भी मीडिया से बातचीत की. छात्र सुभाष ठाकुर ने बताया कि राज्यपाल की तरफ से बुलावा आया है. हम छात्रों से वे मिलना चाहते हैं. हमें आशा है कि राज्यपाल कोई न कोई उचित फैसला अवश्य लेंगे. हम वहां से खाली हाथ नहीं लौटेंगे.अभ्यर्थी सौरव कुमार ने बोला कि हमारा धरना 18 दिसंबर से गर्दनीबाग में चल रहा है. कई प्रदर्शन भी हुए. मुख्य सचिव को ज्ञापन भी सौंपा गया, लेकिन अभी तक कोई जांच नहीं हुई. राज्यपाल से मिलकर हम जांच कमेटी गठित करने की मांग करेंगे. उन्हें सारी समस्याओं से अवगत करवाएंगे. हमें आशा है कि कोई न कोई हल अवश्य निकलेगा. छात्र अनुराग ने बोला कि हमें आशा है कि राज्यपाल हमें पॉजिटिव रिस्पांस देंगे.