प्रश्न पत्र लीक को मैंने चुनौती में लिया है.
जब तक नालंदा के पेपर लीक के मामले के चोली-दामन के संबंध को हम पूरे साम्राज्य को समाप्त नहीं करेंगे तब तक चैन से नहीं बैठेंगे. बता दें कि इससे पहले 30 दिसंबर, 2024 को बिहार के कई जिलों में रेल चक्का जाम किया गया था. सड़कों पर भी गाड़ियों को रोका गया था. दरभंगा में आइसा की तरफ दिल्ली जाने वाली ट्रेन को रोका गया था तो वहीं आरा में AISA एवं RYA की तरफ से बक्सर-पटना पैसेंजर ट्रेन को रोका गया था. हालांकि बंद का प्रभाव मिलाजुला दिखा था. अब देखना होगा कि जब खुद बंद के समर्थन में सांसद पप्पू यादव उतर रहे हैं तो यह कितना असरदार रहने वाला है. उधर बीपीएससी के अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाग में धरना पर बैठे हैं. 4 जनवरी को सिर्फ एक सेंटर 'बापू परीक्षा परिसर' का परीक्षा होने वाला है. अभ्यर्थियों का कहना है कि यह एक सेंटर कई सेंटर के बराबर है. ऐसे में पूरी परीक्षा रद्द हो. री-एग्जाम हो. एक सेंटर की परीक्षा दोबारा होगी तो उससे बाकी बच्चों को घाटा होगा. हालांकि देखना होगा कि अब दो दिन परीक्षा में बचा है तो क्या कुछ अंतिम निर्णय होता है. अभी तक के कदम से यह साफ है कि पूरी परीक्षा रद्द करने के लिए बीपीएससी तैयार नहीं है.