बिहार लोक सेवा आयोग 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर जन सुराज के सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से भेंट की. मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत के क्रम में जन सुराज के अध्यक्ष मनोज भारती ने बोला कि हमने छात्रों के आंदोलन से जुड़ी सारी बातों से राज्यपाल को अवगत कराया है. हमारे ज्ञापन को राज्यपाल ने अच्छे से पढ़ा है.मनोज भारती ने बताया कि हमसे सबसे पहला प्रश्न राज्यपाल ने प्रशांत किशोर की तबीयत के बारे में पूछा. हमने बताया कि वे पहले आईसीयू में थे, फिर उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया. उनका अनशन निरंतर जारी है. हमारी बातें सुनकर राज्यपाल ने प्रशांत किशोर से अनशन तोड़ने की अपील की है.वहीं जहां तक हमारी और छात्रों की मांगों का प्रश्न था उसपर राज्यपाल ने बोला कि सारी मांगें जायज लगती हैं. इसके अलावा छात्रों के एक पांच सदस्य प्रतिनिधिमंडल की मुख्यमंत्री से मिलने की मांग पर उन्होंने (राज्यपाल) ने बोला कि ये बहुत आसान चीज लगती है, इसको हो जाना चाहिए.
इसके बारे में वे आवश्यक कार्रवाई करेंगे.
जन सुराज के अध्यक्ष ने बताया कि राज्यपाल ने फिर अपनी बात को दोहराते हुए बोला कि प्रशांत किशोर से बोलिए कि वे अपना अनशन तोड़ दें.जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर बीती 2 जनवरी से आमरण अनशन पर हैं. पटना के गांधी मैदान में उन्होंने आमरण अनशन की शुरुआत की थी. लेकिन, 6 जनवरी की सुबह पटना पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर ले गई. उसी शाम उन्हें सिविल कोर्ट से बिना शर्त जमानत मिल गई. 7 जनवरी को तबीयत बिगड़ने के बाद प्रशांत किशोर को पटना के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. 11 जनवरी को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. आज (12 जनवरी) शाम वे सत्याग्रह के अगले चरण का ऐलान करने वाले हैं.